Ramlala Darshan: अयोध्या धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) से कुल 57 श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त यात्रियों की अंतिम सूची तैयार कर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड को भेज दी गई है।
विशेष रेल यात्रा का कार्यक्रम
यात्रा अवधि: 12 नवंबर से 15 नवंबर 2025
विशेष रेल का प्रस्थान: 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से
आयोजन सहयोगीः छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल एवं IRCTC
इस विशेष यात्रा के अंतर्गत श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में श्री रामलला विराजमान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। साथ ही वे अन्य निर्धारित धार्मिक स्थलों एवं पूजास्थानों का भ्रमण भी कर सकेंगे।
यात्रा की व्यवस्थाएँ और सुरक्षा
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल एवं IRCTC द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, दर्शन व्यवस्था एवं यात्रा सुरक्षा की संपूर्ण तैयारी की गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य जांच और चिकित्सकीय सुविधा, भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था, आवागमन और ठहराव के संपूर्ण प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। यात्रा दल के साथ एक एस्कॉर्ट अधिकारी भी नियुक्त किया गया है, जो पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्था एवं समन्वय का दायित्व निभाएंगे।
श्रद्धालुओं में उत्साह
इस योजनाबद्ध यात्रा को लेकर जिलेभर में श्रद्धालुओं में अत्यंत उत्साह एवं श्रद्धा का वातावरण देखा जा रहा है।राज्य शासन का उद्देश्य आम नागरिकों को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन का अवसर प्रदान कर उन्हें आध्यात्मिक अनुभव और सांस्कृतिक जुड़ाव से जोड़ना है।





