
Neeraj Chopra Wedding Reception: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा की नई पारी का जश्न गुरुवार को करनाल के प्रतिष्ठित ‘द ईडन हॉल’ होटल में धूमधाम से मनाया गया। मौका था नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर के विवाह उपलक्ष्य में आयोजित भव्य रिसेप्शन का। समारोह में जैसे ही इस स्टार एथलीट जोड़ी ने हाथों में हाथ डालकर एंट्री ली, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
नीरज चोपड़ा अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आए। उन्होंने एक बेहद शानदार इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी, जो उनके एथलेटिक व्यक्तित्व पर खूब जंच रही थी। वहीं, टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर ने एक खूबसूरत लहंगा-चोली पहन रखा था, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।
मुख्यमंत्री सैनी और वीआईपी मेहमानों का जमावड़ा
समारोह की गरिमा बढ़ाने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष रूप से पहुंचे। सीएम सैनी पारंपरिक हरियाणवी पगड़ी पहनकर पहुंचे थे, जो चर्चा का विषय रही। उन्होंने नवदंपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।
सोलन में हुई थी ‘सीक्रेट’ शादी
आपको बता दें कि नीरज और हिमानी ने 16 जनवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक निजी रिसॉर्ट में बहुत ही सादगी और गोपनीयता के साथ शादी की थी। हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं और खुद एक उत्कृष्ट टेनिस खिलाड़ी हैं। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।




