
Kalinga University Student Death: नवा रायपुर स्थित कलिंगा यूनिर्वसिटी में लाइबेरिया के छात्र की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने तीन अफ्रीकी छात्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों का मृतक से पहले विवाद हुआ था और वे उससे बातचीत करने गए थे।
इसी दौरान छात्र डरकर छत पर चला गया और नीचे गिर गया। पुलिस का दावा है कि भय के कारण छात्र छत से कूद गया, इसलिए हत्या की जगह गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अफ्रीका के लाइबेरिया निवासी सैमपुर जुदे (28) निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। उसका कुछ दिन पहले सूडान की फेथा से विवाद हुआ था। इस बात से नाराज फेथा का प्रेमी नई और उसका साथी टोमी तथा खलफल्ला ओमर हसन उसके कमरे में पहुंचे। वहां उनके बीच विवाद हुआ और हाथापाई भी हुई।
सैमपुर काफी डर गया था। वह भागकर छत पर चला गया। वहां तीनों उसके पीछे पहुंच गए। तीनों को देखकर सैमपुर ने छत से छलांग लगा दी। वह तीसरी मंजिल से सीधे नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
साथियों के बयान के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। तीनों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दूतावास को दे दी गई है। सैमपुर का शव मरचुरी में रखा गया है, जिसे उसके घर लाइबेरिया भेजा जाएगा।





