Allखेल

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान का पूरा ‘प्लान’ तैयार! 15 फरवरी को भारत से होगा महासंग्राम, जानिए सभी 4 मैच कब?

नई दिल्ली: कोलंबो/इस्लामाबाद: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किए जाने के साथ ही, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का पूरा ‘प्लान ऑफ अटैक’ भी सामने आ गया है। इस बार पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका के मैदानों पर खेलेगी। यह फैसला दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए लिया गया है।

ग्रुप A का हिस्सा है पाकिस्तान

पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के लिए भारत, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ ग्रुप A में रखा गया है। यह ग्रुप काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत के कारण।

15 फरवरी को सबसे बड़ी टक्कर

फैंस को जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वह है भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला। यह मैच 15 फरवरी 2026 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा। 2024 वर्ल्ड कप के बाद यह दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर विश्व मंच पर टकराएंगे।

पाकिस्तान का पूरा ग्रुप स्टेज कार्यक्रम

पाकिस्तान टीम अपने सभी चार मैच श्रीलंका के दो प्रमुख वेन्यू, एसएससी और कोलंबो में खेलेगी। पाकिस्तान 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलंबो में अपना अभियान शुरू करेगा, जबकि 10 फरवरी को अमेरिका से खेलने उतरेगी। इसले बाद 15 फरवरी को भारत के खिलाफ और फिर 18 फरवरी को नामीबिया से मुक़ाबला होगा।

श्रीलंका में क्यों खेल रहा है पाकिस्तान?

ICC ने स्पष्ट किया है कि चूंकि T20 वर्ल्ड कप 2026 का सह-आयोजन भारत और श्रीलंका कर रहे हैं, और पाकिस्तान सरकार की तरफ से भारत में खेलने पर लगाई गई पाबंदियों के कारण, पाकिस्तान के सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। अगर टीम नॉकआउट चरण में भी पहुंचती है, तो उसके मैच श्रीलंका में ही होंगे।

नॉकआउट का गणित

ग्रुप A से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। पाकिस्तान के पास नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका जैसी टीमों के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका है। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सबसे बड़ा दबाव 15 फरवरी के भारत के खिलाफ मुकाबले पर रहेगा।

Related Articles