क्राइमदेश

Love Trap Case Raipur: लव ट्रैप और 2 करोड़ की वसूली का आरोप, डीएसपी कल्पना वर्मा और होटल कारोबारी के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, एसपी ऑफिस में दर्ज हुए बयान

CG Police Love Trap Case Raipur: दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा सोमवार शाम एसपी ऑफिस पहुंची। उनका दो घंटे तक बयान लिया गया है। उन्होंने बयान के दौरान वाट्सएप चैट, मैसेज, फुटेज और खातों की जानकारी दी है। उनके बयान के पहले होटल कारोबारी दीपक टंडन का बयान लिया गया। दीपक ने अपने बयान में आरोप की झड़ी लगा दी है। एएसपी कीर्तन राठौर ने दोनों का बयान दर्ज किया है।

बयान के दौरान होटल कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि डीएसपी कल्पना से उनकी अच्छी दोस्ती थी। इस दौरान दोनों करीब आ गए। कल्पना ने उन्हें प्यार में फंसाकर नकदी समेत 2 करोड़ की महंगी चीजें वसूल की। कल्पना यह भी दबाव डालती थी कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करूं। पर मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। मैंने मदद के लिए दिए तीन चेक जब डीएसपी से वापस मांगे तो विवाद शुरू हुआ। अब झूठे आरोप लगाकर मुझे फंसाया जा रहा है। उन्होंने वाट्सएप चैट, मैसेज, कॉल डिटेल, फुटेज, ट्रांजेक्शन डिटेल दिया है।


वहीं डीएसपी कल्पना ने दीपक द्वारा दिए गए बयान में लगे आरोप को निराधार और झूठा बताया है। कल्पना का आरोप है कि दीपक का उनके पिता से व्यापारिक संबंध था। तभी लेन-देन का विवाद हुआ। उसने चेक दिया था। वह बाउंस हो गया है। जो चैट व मैसेज दिखाया जा रहा है। वह फर्जी है।
अधिकारी का ट्रांसफर, जांच में होगी देरी

जांच अधिकारी कीर्तन राठौर का रायपुर से ट्रांसफर हो गया, जिन्हें पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी थी। अब डीएसपी कल्पना और दीपक की जांच रूक जाएगा। उनकी जगह आने वाले अधिकारी को यह जिम्मा दिया जाएगा। इसलिए जांच में समय लगेगा।

Related Articles