Allखेल

IND vs SA 2nd ODI Match: स्टेडियम में दिखेगा रोमांच, हुज्जत करने वालों पर ऑन-स्पॉट FIR, जानिए ट्रैफिक रूट

IND vs SA 2nd ODI Match: नवा रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर ​रोमांच दिखेगा। इस मैदान में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को सीरीज का दूसरा वनडे मैच ​खेला जाएगा। इस दौरान स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा रहेगी। मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर या बाहर कोई भी पुलिस से विवाद या हुज्जत करेगा। उसे पकड़कर थाना नहीं ले जाएंगे, बल्कि पुलिस मौके पर ही एफआईआर दर्ज करेगी।

उसके बाद गिरफ्तारी करेगी। हर गेट में इसी लिए मंदिर हसौद पुलिस थाना के स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है, ताकि तुरंत एफआईआर हो सके। अगर कोई शराब पीकर मैच देखने आएगा तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी। उसे गेट पर रोक दिया जाएगा। इसकी जांच के लिए हर एंट्री गेट पर मशीन रखी जाएगी। कोई भी दर्शक झंडा, पाइप, नुकीली चीज या अन्य सामान नहीं जा सकेंगे, जिसे फेंका जा सके। दर्शक दीर्घा से कोई कूदकर मैदान में न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

मैच देखने जाने वाले दर्शक इन आसान रास्तों से पहुंचेंगे स्टेडियम

  • रायपुर से स्टेडियम जाने वाले तेलीबांधा थाना, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से होकर नवा रायपुर होते हुए स्टेडियम जाएंगे। इस रुट से जाने वाले सत्य सांई अस्पताल व सेंध तालाब पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे।
  • बिलासपुर, कवर्धा से आने वाले धनेली नाला, विधानसभा ओवरब्रिज से रिंग रोड-3 बजे होकर मंदिर हसौद, नवागांव से स्टेडियम जाएंगे। परसदा व कोसा पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे।
  • बलौदाबाजार-खरोरा से आने वाले विधानसभा ओवरब्रिज से होकर हसौद मंदिर, नवागांव से होकर स्टेडियम जाएंगे। उनकी पार्किंग परसदा व कोसा पार्किंग होगी।
  • बस्तर, कांकेर, बालोद व धमतरी की ओर से आने वाले से अभनपुर, केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर आएंगे। उनके लिए सत्य सांई अस्पताल व सेंध तालाब में पार्किग है।
  • राजनांदगांव और दुर्ग से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1 होकर पचपेड़ी नाका, लालपुर, माना, तूता से नवा रायपुर होकर स्टेडियम पहुंचेंगे। उनकी पार्किंग सत्यसांई अस्पताल व सेंध तालाब के पास तय की गई है।
  • महासमुंद-सरायपाली से आने वाले आरंग से नवागांव होकर सीधे स्टेडियम आएंगे। उनके लिए परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग रहेगी।

पास वाले ही स्टेडियम कैंपस में कर सकेंगे पार्क
जिन दर्शकों के पास कार पास होगा वही तेलीबांधा, जीई रोड से सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर नवा रायपुर से स्टेडियम टर्निंग से होते हुए डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक, कोटराभाटा चौक, सेंध गांव होकर स्टेडियम पहुंचेंगे। उनके लिए स्टेडियम परिसर में ए, बी, सी, डी, ई पार्किंग रखी गयी है।

जानिए… कहां कितनी गाड़ी पार्क होगी

  • परसदा स्टेडियम के चारो ओर वीवीआईपी 2500 गाड़ियों की पार्किंग हैं।
  • सेंध तालाब के पास 2000 गाड़ियों की पार्किंग है।
  • सत्यसाईं अस्पताल के पास 1500 गाड़ियों की पार्किंग है।
  • परसदा कोसा मैदान के पास 3000 गाड़ियों की पार्किंग है।
  • पलौद बीएसएफ कैंप मैदान के पास 6000 बाइक पार्किंग है।
  • सभी पार्किंग मंे 8 हजार कार और 10 हजार से ज्यादा बाइक पार्क होगी।

खिलाड़ी के लिए रास्ता रहेगा खाली
खिलाड़ियों को मेफेयर होटल से दीनदयाल उपाध्याय चौक, सेंध गांव, पलौद, बीएसएफ कैंप होकर स्टेडियम लाया जाएगा। खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए रास्ता खाली रखा जाएगा।

सड़क से स्टेडियम तक 1200 जवानों की ड्यूटी
मैच के दौरान सड़क से स्टेडियम तक 1200 से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है। आईजी अमरेश मिश्रा को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और डीआईजी गिरजा शंकर जायसवाल रहेंगे। इसके अलावा चार एसपी रैंक के अधिकारी 20 एएसपी, 40 डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। मैदान के भीतर क्राइम ब्रांच के जवान सादी वर्दी में रहेंगे। खिलाड़ियांे के साथ भी पुलिस वालों को लगाया गया है।

Related Articles